रामनगर, नवम्बर 19 -- रामनगर। मोहल्ला खताड़ी ऊंटपड़ाव स्थित नगरपालिका के स्लाटर हाउस को फिर से शुरू करने की कवायद हो गई है। बुधवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने स्लाटर हाउस का संयुक्त टीमों के साथ निरीक्षण कर अनिमितताओं को पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ सभी विभागों की संस्तुति ली है। निरीक्षण के दौरान पालिका से सफाई, ब्लड, पुश वध के अवशेषों व पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती कराने समेत अन्य नियमों को पूरा करने मंथन किया गया। कहा कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार मनीषा मरकाना, पालिका ईओ आलोक उनियाल, कोतवाल सुशील कुमार, सफाई निरीक्षक लल्ला मिया रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...