रामनगर, सितम्बर 23 -- रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर आरा मशीनों में छापे मारे। इस दौरान टीम को कई गिल्टे व लकड़ी अवैध मिलीं। बीते सोमवार को डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या के निर्देश पर तेलीपुरा में उस्मान की आरा मशीन पर छापेमारी के दौरान बिना प्रपत्र के सागौन के गिल्टों का चिरान करते हुए पाया गया। आरा मशीन मालिक से संबंधित प्रकाष्ठ का प्रपत्र व रवन्ना मांगा गया। कोई भी वैध प्रपत्र नहीं दिखा सका। आरा मशीन में पड़ी अवैध लकड़ी को कब्जे में लिया गया। वहीं मुखबिर की सूचना पर पर्वतीय विकास उद्योगशाला आरा मशीन पर छापेमारी की गई। बिना प्रपत्र के सागौन के 46 गिल्टे बरामद किए। डीएफओ ने बताया कि चिरान की गई लकड़ी और गिल्टों को कब्जे में ले लिया गया है। आरा मशीन स्वामी पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...