बगहा, जून 17 -- रामनगर/लौरिया, संसू/एसं। रामनगर व लौरिया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर ठनका की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में चार महिला समेत सात लोग घायल हो गये। रामनगर के मेघवल मठिया में सोमवार दोपहर तेज हवा के साथ बारिश होने पर बगीचा में आम चुनने गये पांच लोग ठनका की चपेट में आ गये। हादसे में दो किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बच्चा समेत दो लोग घायल हो गये। एक बच्चा बाल-बाल बच गया। इसमें घायल बच्चा 36 फीसदी तक झुलस गया है। निजी क्लीनिक में उनका इलाज चल रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि परिजनों ने दोनों किशोरों के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। इधर, लौरिया की दनियाल परसौन के सुअरछाप में खेत में धनरोपनी कर लौट रहे मजदूरों पर ठनका गिर गया। इसमें एक महिला की मौत घटनास्थल ...