रामनगर, सितम्बर 24 -- रामनगर, संवाददाता। बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों ने किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म मामले में जन जागरण रैली निकालने का निर्णय लिया है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने बैठक कर रैली निकालने का समय निर्धारित किया है। लोगों ने आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। बुधवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बजरंग दल, विश्व हिंदु परिषद व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक में लोगों ने कहा कि बीते दिनों किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला काफी गंभीर है। इसको लेकर लोग स्कूलों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। आरोप लगाया कि शहर में लव जिहाद का गिरोह चल रहा है। यह किशोरियों को बहला-फुसलाकर उनकी आबरू से खेल रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को रामनगर में एक जन जागरण रैली निकाली जाएगी। वहीं प्रशासन से रैली का समय सुनिश्चित ...