रामनगर, जून 20 -- रामनगर। शहर के अग्रवाल सभा भवन में आज यानी शनिवार को क्षेत्रीय पार्टियों, जन संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक होगी। शुक्रवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने बताया कि बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। क्षेत्रीय पार्टियों, संगठनों की बैठक से पूर्व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सुबह 11 बजे से पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की अध्यक्षता में शुरू होगी। शाम चार बजे से क्षेत्रीय पार्टियों, जन संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...