रामनगर, अगस्त 26 -- -दो माह से नहीं हो रहे थे ऑपरेशन, डॉक्टरों की टीमों ने किया जटिल ऑपरेशन रामनगर। पीपीपी मोड से हटने के बाद पहली बार रामनगर सरकारी अस्पताल में नाभी के बराबर में हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया है। इससे पहले स्टॉफ व डॉक्टरों की कमी की वजह से मरीजों को रेफर किया जाता था। मंगलवार को सीनियर एनस्थेटिस्ट डॉ. संदीप पांगती ने बताया कि कई सालों तक रामनगर अस्पताल पीपीपी मोड पर चलता आ रहा था। दो माह पहले सरकार ने खुद चलाने का निर्णय लिया। बताया कि पूर्ण स्टाफ व डॉक्टर नहीं होने से एक भी ऑपरेशन नहीं हुए। मरीज आते थे, लेकिन ऑपरेशन नहीं होते थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 21 वर्षीय महिला हेमा का हर्निया का ऑपरेशन किया गया। बताया कि महिला के हर्निया नाभी के पास हो गया था। पहला बच्चा महिला का ऑपरेशन से हुआ था। दूसरा बच्चा होने में दिक्...