रामनगर, सितम्बर 16 -- रामनगर। खाद्य संरक्षा व औषधि प्रशासन के दिशा-निर्देश पर औषधि निरीक्षक अर्चना उप्पल गहतोड़ी ने औषधि विक्रेता फर्मों का औचक निरीक्षण किया। मंगलवार को उन्होंने बताया कि रामनगर में पांच औषधि विक्रेताओं की फर्मों का निरीक्षण किया गया। तीन औषधीय नमूने गुणवत्ता जांच के लिए गए। उन्होंने बताया कि गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर दो औषधि विक्रय केंद्रों के क्रय विक्रय पर रोक लगाते हुए लाइसेंसों को मौके पर निलंबित करने की संस्तुति की गई। कुछ औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों में अनियमितताएं पाए जाने पर फर्मों को मौके पर नोटिस दिया गया। साथ ही औषधि निरीक्षक ने कारोबारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से बताया कि दवा प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से फार्मासिस्ट की उपस्थिति आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...