रामनगर, जून 27 -- रामनगर। रामनगर टैक्स बार की बैठक शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे व संचालन सचिव गौरव गोला ने किया। बैठक में जुलाई माह में अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान तीन साल से ज्यादा समय तक एक ही जगह पर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के नियमानुसार अनिवार्य स्थानांतरण पर जोर दिया गया। रामनगर में प्रवास करने वाले अधिकारियों को रामनगर न भेजने की बात कही गई। इस मामले में एक शिष्टमंडल जल्दी ही ज्वाइंट कमिश्नर राज्य कर कार्यालय हल्द्वानी और जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। समाधान वाले डीलर को प्रोत्साहित करने के साथ उनकी लिमिट 75 लाख से बढ़ाकर बड़े राज्यों की तरह 1.5 करोड़ करने की मांग की गई। ताकि समाधान योजना का लाभ अधिक से अधिक व्यापारियों को...