रामनगर, नवम्बर 24 -- रामनगर, संवाददाता। मुख्य बाजार स्थित मुर्गा मार्केट में गंदगी की शिकायत पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने छापा मारा। इस दौरान गंदगी के बीच व्यवसाय करते हुए देख एसडीएम का पारा चढ़ गया। एसडीएम ने फटकार लगाकर कई दुकानदारों के चालान कटवाए। अतिक्रमण करने वालों का सामान नगर पालिका ने जब्त किया। सोमवार को एसडीएम प्रमोद कुमार अचानक मुर्गा मार्केट में पहुंच गए। गंदगी और अव्यवस्थाएं देखकर एसडीएम ने पालिका के ईओ आलोक उनियाल और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार को मौके पर बुलाया। निरीक्षण के दौरान बाजार में गंदगी, अव्यवस्थित ढंग से व्यवसाय करने और खुले में पड़ा कचरा देखकर एसडीएम ने दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पालिका टीम ने मौके पर छह दुकानदारों का चालान कर करीब 4500...