बाराबंकी, जुलाई 19 -- बाराबंकी। तहसील रामनगर क्षेत्र में 21 मई को हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच उपजिलाधिकारी रामनगर द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा सौंपे गए इस जांच कार्य के संबंध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि घटना से जुड़े किसी भी व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी के पास यदि कोई साक्ष्य, अभिलेख या जानकारी है, तो वह 21 जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक कार्यालय न्यायालय उपजिलाधिकारी रामनगर में प्रस्तुत कर सकता है। बता दें कि 21 मई को थाना रामनगर क्षेत्र के लहड़रा मोड़ स्थित लोहटीजई जंगल में एसटीएफ लखनऊ यूनिट की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में एक बदमाश ज्ञान चंद्र पासवान घायल हुआ था, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो बदमाश मौके से फरार हो गए थे। मौक...