रामनगर, अप्रैल 26 -- रामनगर। पीएनजीपीजी में शनिवार को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मनाया गया। प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने बौद्धिक संपदा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। बौद्धिक संपदा प्रकोष्ठ का संयोजक डॉ. पवन टम्टा, डॉ. शंकर मंडल, डॉ.योगेश चन्द्रा, डॉ. सुभाष पोखरियाल को सदस्य नामित किया। प्राचार्य प्रो. पांडे ने शोधार्थियों व प्राध्यापकों को शोध कार्य व नवाचार को बौद्धिक संपदा के रूप में रजिस्टर करने को प्रेरित किया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसएस मौर्या ने बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए। यहां डॉ. पुनीता कुशवाहा, प्रो. अनीता जोशी, प्रो. जेएस नेगी, डॉ. लवकुश कुमार, डॉ. सुमन कुमार, डॉ. शंकर मंडल, डॉ. योगेश चन्द्रा, डॉ. नीमा राणा, डॉ. दीपक खाती, डॉ. डीएन जोशी, डॉ. सुभाष चन्द्र, डॉ. कृष्णा भारती, डॉ. विजय कुमार रहे।

हिंदी हिन्...