रामनगर, जुलाई 14 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कला, वाणिज्य और विज्ञान संकायों में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा चुके विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच कर प्रवेश प्रक्रिया जारी कर दी गई है। सोमवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो. एसएस मौर्या ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए समर्थ पोर्टल पर अब तक बीए में 967, बीकॉम में 284 व बीएससी गणित में 100 और बीएससी बायो ग्रुप में 151 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्रवेश प्रभारी प्रो. अनीता जोशी ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर छात्र वाचनालय में, बीए प्रथम सेमेस्टर छात्राओं के प्रवेश पीजी ब्लॉक के कम्प्यूटर कक्ष में, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर पीजी ब्लॉक के वाणिज्य विभाग और बीएसस...