रामनगर, नवम्बर 14 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। अनुगूंज सांस्कृतिक संध्या में रमेश बाबू गोस्वामी और हरमन दा के गीतों पर विद्यार्थी जमकर थिरके। रामनगर महाविद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को स्वर्ण जयंती के दूसरे दिन कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो एमसी पांडे, विशिष्ट अतिथि पीटीए अध्यक्ष डूंगर सिंह कनवाल, पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष गणेश रावत और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी ने दीप जलाकर किया। विधायक बिष्ट ने कहा कि शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में संस्थान ने निरंतर उत्कृष्ट कार्य किया है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शेर सिंह लखवाल, प्रभात ध्यानी, भूपेन्द्...