रामनगर, मई 24 -- रामनगर। संवाददाता रामनगर मंडी में दुकान निर्माण को लेकर आढ़तियों और प्रशासन के बीच तीखी झड़प हो गई। मंडी में 22 नई दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए एसडीएम प्रमोद कुमार और मंडी सचिव सहील अहमद टीम के साथ पहुंचे थे। आढ़तियों ने इसका विरोध किया और पुलिस बल को बुलाना पड़ा। मामले की जानकारी देते हुए मंडी सचिव ने बताया कि 22 नई दुकानों का निर्माण कार्य 90.02 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। दुकानों का आवंटन आढ़तियों को किया जाएगा, जिससे मंडी की आय में वृद्धि होगी। दुकान विहीन आढ़तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीजुर्रहमान ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि मंडी के विकास कार्यों में बाधा नहीं डालेंगे। पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी की मध्यस्थता में मंडी सचिव और आढ़तियों के बीच वार्ता हुई और आ...