भागलपुर, जुलाई 8 -- सबौर संवाददाता। बाईपास थाना क्षेत्र के रामनगर बैजानी गांव में रविवार की देर रात दो पक्ष में लाठी-डंडे चले जहां दोनों पक्ष से छह से अधिक लोग घायल हो गए। मारपीट का कारण दोनों पक्ष कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की हिंदुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर अब तक किसी के पास से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...