सहारनपुर, मई 7 -- सहारनपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामनगर में 2017 में हुई जातीय हिंसा के मामले में मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत में पुलिस की ओर से गवाह पेश किया, जिसकी गवाही हुई है। मामले में नगीना सांसद चंद्रशेखर भी नामजद हैं। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए तीन जून की तारीख दी है। इस दिन भी अदालत में मुकदमे से संबंधित गवाहों की गवाही होगी। बता दें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर में नौ मई 2017 को जातीय हिंसा हुई थी। एक समाज के लोगों ने जमकर बवाल काटा था और कई वाहनों में आग लगा दी थी। पुलिस ने कई नामजद और सैंकड़ों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद भी नामजद हैं। पुलिस ने जांच के बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह...