मुंगेर, मई 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम - सह - विशेष विकास शिविर' का आयोजन जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल टोले में किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने की। इस शिविर ने ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद का उदाहरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों का वितरण लाभुकों के बीच किया। मौके पर उन्होंने कहा कि, ऐसे शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को घर बैठे सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें ...