बगहा, जून 3 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। रामनगर के ढोंगही नदी में अवैध खनन की सूचना पर मठिया पहुंची गोवर्धना वन प्रक्षेत्र की टीम पर खनन माफियाओं के द्वारा हमला करने के मामले में लापरवाही बरतने में रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार को चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया मामले में जांच व कार्रवाई में लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है।मामला यह है कि बीते 12 मई 2025 दिन सोमवार को अवैध खनन की सूचना पर वनपाल बृजलाल बैठा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम करवाई के लिए मठिया पहुंची थी। इस दौरान वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं व अन्य लोगों ने हमला कर दिया था। जिसमें वनपाल समेत अन्य वन कर्मी जख्मी हो गए। इस दौरान हमलावर वन कर्मियों द्वारा अवैध खनन में रोके गए ट्रैक्टर ट्रॉली व बैलगाड़ी को भी अपने साथ लेते गये। वन कर्मी ...