बांका, जुलाई 18 -- आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग और संवेदक के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता शंभूगंज - खेसर मुख्य पथ पर रामनगर - झखरा डायवर्सन बरसाती पानी में तीन फीट से अधिक सराबोर हो गया है। जिससे दूसरे दिन भी आवागमन बाधित रहा। बीते मंगलवार की रात हुए बारिश में बुधवार एवं गुरुवार को आवागमन पूर्णतया बंद मिला। विभाग की उदासीनता और संवेदक की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रर्दशन कर रहे विभिन्न गांवों के राहगीरों ने बताया कि संवेदक की लापरवाही और विभाग की उदासीनता शिथिलता से आज दर्जनों गांवों का प्रखंड मुख्यालय आना बंद हो गया है। प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। शंभूगंंज - खेसर सड़क निर्माण कार्य करा रहे संवेदक के कर्मी नीतीश कुमार ने बताया कि डायवर्...