मुरादाबाद, अक्टूबर 16 -- क्षेत्र के गांव रामनगर गंगपुर में बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) का उद्घाटन हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में विजयभान चैयरमेन डीसीबी मुरादाबाद व चौधरी ऋषिपाल सिंह पूर्व चेयरमैन शामिल हुए। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया। गुरुवार को हुए कार्यक्रम के दौरान कहा कि समिति के तहत 7 ग्रामों को सीधे लाभ मिलेगा। अबु सैदपुर, तारापुर, सिसौना, गौरा शाहगढ़, कासमपुर, अहलादपुर करार, व रामनगर गंगपुर शामिल हैं। समिति का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों के विकास को लेकर आगे बढ़ने व क्षेत्र की प्रगति को लेकर आगे बढ़ने की योजना है। समिति के सभापति धर्मवीर सिंह ने बताया कि समिति बनने से ग्रामीणों को बिलारी सोसायटी आदि पर जाने में समय खराब नहीं होगा। एक बैग यूरिया लेने के लिए लगभग 60 रुपये अतिरिक्...