अंबेडकर नगर, मई 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र की अध्यक्षता एवं राजेश यादव के संचालन में हुई। जहां शिक्षकों से सम्बन्धित समस्याओं पर प्रस्ताव पारित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इसमें रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने का समेत विभिन्न मांग की गई। मुख्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में लम्बित चयन वेतनमान की फाइलों का निस्तारण करना, ब्लाक संसाधन केन्द्रों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात कार्यरत लिपिकों का पटल बदलना शामिल रहा। इसके पूर्व मासिक मीटिंग में सभी ब्लॉक के कोषाध्यक्ष की उपस्थिति को अनिवार्य बनाया गया। संगठन के समस्त ब्लॉक पदाधिकारी को अपने ब्लॉक में उपस्थित और सक्रियता बनाए रखने पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष न...