फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- शहर में जर्जर विद्युत लाइन बदलने को लेकर मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र रामनगर के कई मोहल्लों में लगभग आधा दिन तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी गई। लोग परेशान रहे। विद्युत नगरीय वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि आगामी गर्मियों में लोगों को बिना रुकावट के विद्युत आपूर्ति करने के उद्देश्य से क्षेत्र में जर्जर विद्युत लाइन एवं विद्युत पोल बदलने का कार्य कराया जा रहा है। पूर्व सूचना के अनुसार यह कार्य विद्युत उपकेंद्र रामनगर से पोषित चारबाग फीडर के अंतर्गत कराया जिसके तहत छारबाग के अलावा गुरुनगर एवं विजयनगर मोहल्लों में सुबह 10 बजे से साढ़े चार बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही। उन्होंने बताया कि लाइन बदलने का कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। लगभग आधा दिन तक बिजली सप्लाई न होने से क्षेत्रीय लोगों को पानी की समस्य...