रुडकी, सितम्बर 22 -- बीस दिनों से लापता दो सगी बहनों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। उप निरीक्षक संतोष सेमवाल ने बताया कि क्षेत्र निवासी दो सगी बहने बीस दिन पहले लापता हो गई थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और क्षेत्रीय जांच की। जिसमें दोनों बहनों को करोंदी टोल के पास सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...