रामनगर, नवम्बर 5 -- वायरल वीडियो में कुछ युवक छात्र संघ अध्यक्ष को पीटते दिखाई दे रहे हैं मामले में पुलिस को अभी तक नहीं मिली कोई तहरीर रामनगर, संवाददाता। रामनगर महाविद्यालय के अध्यक्ष कृष्ण कुमार को पीटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी युवक कॉलेज अध्यक्ष को कार से बाहर निकाल कर पीट रहे हैं। मारपीट में कॉलेज अध्यक्ष लहुलूहान दिखाई दे रहा है। मामले में पुलिस को अभी तक नहीं मिली कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बुधवार को एक वायरल वीडियो में कुछ युवक कॉलेज अध्यक्ष कृष्ण कुमार को बुरी तरह से पीटते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही आरोपी गाली-गलौच भी कर रहे हैं। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि वीडियो रामनगर क्षेत्र का लग रहा है। यह आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो सकती है। मामले की तहरीर ...