बगहा, सितम्बर 20 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। रामनगर के मेघवल मठिया गांव में शुक्रवार की शाम संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत हो गई। वह शेख अरमान की पत्नी नूरजहां खातून (25) थी। उसके गले पर काले निशान पाये गये हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि महिला का शव बिछावन पर पड़ा मिला है। घटना के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए हैं। आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कारवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। इधर, एफएसएल की टीम ने भी मौके पर जांच की व साक्ष्य-सैंपल इकट्ठा किये। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर रामनगर थाने के डैनमरवा गांव के मुजम्मिल मियां की पत्नी व महिला की मां सलामुन नेशा व अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे। ...