बगहा, मई 24 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर के बेला गोला में हनुमान मंदिर के समीप चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। इसमें एक दूकान मिठाई की है व दूसरी किराना सामानों की हैं। गुरुवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इसकी जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर इसकी जांच की। इन दुकानों में चोर पीछे से सेंधमारी कर घुसे। चोर इन दुकानों में से लाखों का सामान उठा ले गए। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। जिसमें तीन चोर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहें हैं। मिठाई दुकानदार राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि चोरों ने उसके दूकान से लगभग पचासी हजार रूपया नगद, मोबाइल व चार्जर समेत लगभग सवा लाख रुपए का सामान उठा ले गए हैं। किराना दुकानदार हरेंद्र प्रसाद ने ...