रामनगर, मई 3 -- रामनगर। रानीखेत रोड व भवानीगंज के पास पूर्ति विभाग को प्रतिष्ठित होटल व रेस्टोरेंट में घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल होता हुआ पाया गया। विभाग ने सिलेंडरों को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। शनिवार को पूर्ति विभाग के निरीक्षक दीप चंद्र बेलवाल के नेतृत्व में होटल व रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडरों की सूचना पर रानीखेत रोड व भवानीगंज के पास छापेमारी की गई। बेलवाल ने बताया कि प्रतिष्ठित मुरादाबादी बेस्ट चिकन बिरयानी, पेट पुजारी रेस्टोरेंट, न्यू उत्तराखंड होटल, कोणार्क स्वीट्स, मे.भट्ट स्वीट्स, मुरादाबादी चिकन बिरयानी, एवन चिकन विरयानी, नैनीताल शाही चिकन विरयानी, शमा चिकन कार्नर आदि में 11 घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल होता हुआ पाया गया। बताया कि रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। फोटो 04आरएमएन03पी-रामन...