रामनगर, जनवरी 12 -- रामनगर। एक दिव्यांग युवक ने ब्लॉगर पर अभद्रता करने और धमकाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। दिव्यांग मेहराज पुत्र इकबाल निवासी भवानीगंज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार को किसी काम से कालाढूंगी गया था। लौटते वक्त छोई पुल के पास बाइक सवार एक ब्लॉगर और उसके साथी ने उसकी साइकिल पर लात मारकर गिराने का प्रयास किया और उसके साथ अभद्रता की गई। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने कोतवाल सुशील कुमार से मिलकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं ब्लॉगर ने भी वीडियो पोस्ट कर आरोपों को निराधार बताया है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...