रामनगर, अक्टूबर 13 -- रामनगर। रामनगर के ग्राम छोई क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण लागू होने पर सोमवार को कांग्रेस नेता भुवन पांडे के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण ग्रामीण क्षेत्र में लागू होने पर ग्रामीणों को बहुत अधिक नुकसान होगा। कहा कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों से विकास प्राधिकरण नहीं हटाया गया तो गांव के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र कुमार, पर्वत लटवाल, पियूष बिष्ट, दारा सिंह लटवाल, भारत सिंह नेगी, गोविंद पांडे, बब्लू बिष्ट, राजू लटवाल, इंदर सिंह लटवाल, भावेश चौधरी, गोविंद पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...