बगहा, नवम्बर 24 -- बेतिया/रामनगर,हिसं/एप्र। रामनगर के मधुबनी गांव निवासी वीरेन्द्र उरांव (40) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने सिर को कूच कर दी है। सोमवार की सुबह वीरेन्द्र का शव मठिया पंचायत के काला मटियरिया सरेह में कच्ची सड़क से मिला है। पुलिस ने घटना स्थल से दो मोबाइल फोन पर बरामद किया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे है। वीरेन्द्र का सिर कुचला मिला है। वहीं दो मोबाइल भी घटना स्थल से बरामद हुआ है। जिसकी जांच तकनीकी शाखा की टीम कर रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का पता चल जाएगा। शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिजनों ने अभी आवेदन नही दिया हैं। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पत्नी कलावती देवी ने बताया कि वीरेन्द्र मठिया गा...