कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया के रामनगर में रहनेवाले लोगों का इन इन दिनों जीना मुहाल हो गया है। लगातार बारिश के कारण मुहल्ले के कई घरों में गंदा पानी घुस गया है। इससे चारों ओर दुर्गंध फैल गई है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोग बीमारी और शॉर्ट सर्किट के खतरे से डरे हुए हैं। मालूम हो कि दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण यहां के लोग अब नाली जाम समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नाली में भरे गंदे पानी के कारण न तो वे घर की खिड़कियां खोल पा रहे हैं और न ही बाहर निकल पा रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नाली की सफाई न होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। लोग कह रहे हैं कि बच्चो...