रामनगर, दिसम्बर 28 -- रामनगर। डीडी छिम्वाल कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की क्रिकेटर श्रेया नेगी का चयन अंडर-19 बालिकाओं की राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ है। एमपी इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा श्रेया बसई निवासी देवेंद्र सिंह नेगी की पुत्री हैं। वह सीधे हाथ की ऊपरी क्रम की बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज है। बीते दिनों जिले की टीम से ऋषिकेश में खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसे देखते हुए उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता एक से छह जनवरी तक शिवपुरी मध्यप्रदेश में आयोजित होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...