गंगापार, अगस्त 5 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामनगर में स्थापित होने वाली नई पुलिस चौकी पर अभिनव उपाध्याय को बतौर प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। बतादें कि डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद यादव ने स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर चौकी स्थापित करने की घोषणा की थी जिसे अब सक्रिय रूप में संचालित किया जा रहा है। क्षेत्र में बढ़ती आबादी और कानून व्यवस्था की आवश्यकता को लेकर रामनगर कैलाश धाम के पीठाधीश्वर सत्यानंद भारती अग्निवेश और प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव ने चौकी की मांग की थी, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए नई चौकी स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी। स्थानीय निवासियों ने नई चौकी और नए प्रभारी की...