हल्द्वानी, जनवरी 2 -- रामनगर-काशीपुर फोर लेन निर्माण की बड़ी बाधा दूर - 18.265 किमी मार्ग के लिए निजी भूमि अधिग्रहण पूरा - अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी मुआवजा देने की प्रक्रिया - 400 से अधिक निर्माण और 34 हजार पेड़ आएंगे चौड़ीकरण की जद में अच्छी खबर : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। वर्ष 2023 में स्वीकृत रामनगर-काशीपुर फोरलेन परियोजना में लंबे समय से अटकी वन भूमि स्वीकृति अब निर्णायक चरण में पहुंच गई है। एनएच हल्द्वानी खंड ने जहां केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को 13.5 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण का फाइनल प्रस्ताव भेज दिया है। वहीं, चौड़ीकरण की जद में आ रही करीब सवा चार हेक्टेअर निजी भूमि के नौ गांवों अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अगले हफ्ते से मुआवजा बंटना शुरू हो जाएगा। परियोजना के तहत 18.265 किमी लंबे मार्ग को फो...