अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या। रामनगर कालोनी स्थित संत नवलराम दरबार में गुरुवार को एक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के महिलाओं व पुरूषों सहित 48 लोगों को कार्ड वितरित किया गया। मुख्य अतिथि सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश अंदानी ने कहा कि जरुरत मंदो के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भक्त प्रहलाद सेवा समिति दिन रात कार्य करती है। साथ ही साथ गरीब कन्याओं के विवाह मे सहयोग व सिंधी संस्कृति को बढ़ाने और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेती है। दरबार के प्रबंधक हरीश मध्यान ने कहा कि समिति दवा पढाई के लिए गंभीर रहती है। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर व संचालन महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने किया। इस मौके पर राकेश तलरेजा,नारायण दास, टीकमदास माखेजा,राकेश वाधवानी,तेजकुमार माखेजा, सुरेश तलरेजा...