लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिपरिया प्रखंड के रामनगर गांव में शनिवार को महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान एवं संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के 300 वीं जयंती पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने बताया कि आज अहिल्याबाई होलकर का जन्मदिन है, जो महिला के सशक्तिकरण का उदाहरण है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजना जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण, अल्पावास, पुनर्वास एवं पालनाघर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। किसी अपरिचित से संपर्क न करने और न ही फेसबुक वॉट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करने का सलाह दिया गया। वित्तीय साक्षरता ...