मधेपुरा, दिसम्बर 5 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।रामनगर महेश पंचायत के रामनगर टिकुलिया विश्व बैंक सड़क से पुरैनी के कररिया बजरंगबली स्थान तक जाने वाली सड़क की हालत दिन प्रतिदिन जर्जर हो रही है। इस करीब दो किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण नाबार्ड योजना से 2019 में कराया गया था। सड़क निर्माण पर लगभग 84 लाख रुपए खर्च किए गए थे। पांच साल की अनुरक्षण अवधि में ही सड़क जर्जर होने के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं करायी गयी। लिहाजा सड़क का हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती गयी। अब अनुरक्षण अवधि करीब सात माह पहले जून 2024 को ही समाप्त हो गयी। आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क की बेहतर ढंग से मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की जा रही है। रामनगर बाजार आने जाने के लिए पुरैनी पंचायत के लोगों के लिए अतिमहत्वपूर्ण इस सड़क से रामनगर महेश, मंगरवाडा, इसराइन बेला पंचायत के...