रुडकी, जनवरी 10 -- रामनगर कचहरी रोड पर नाले के निर्माण कार्य के एक माह से ठप पड़े होने से शनहवार को क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और निगम का पुतला भी फूंका। लोगों ने आरोप लगाया कि नाले में जगह-जगह बंदे लगाए जाने से पानी बैक मार रहा है, जिससे आसपास के घरों में जलभराव का खतरा बढ़ गया है। चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में मोहित घई, वेद अरोड़ा, ओम प्रकाश कोहली, मोहन शर्मा, भूषण शर्मा, अर्जुन भल्ला, साहिल घई, सुमित सैनी, सीता रानी, वैभव शर्मा, अशोक शेट्टी, संयम आहूजा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...