देहरादून, मई 23 -- सचिव स्वास्थ्य ने तीन सदस्यीय जांच समिति का किया गठन दिए निर्देश, ऐसी अमानवीय लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त देहरादून, मुख्य संवाददाता। रामनगर उप जिला अस्पताल में अस्पताल से मोर्चरी तक शव को ई-रिक्शा में ले जाने के मामले में जांच बैठा दी गई है। सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने इस घटना को बेहद निंदनीय करार दिया। कहा कि भविष्य में इस तरह की अमानवीय लापरवाही को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस मामले की जांच को एक तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। इस समिति की अध्यक्षता चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक करेंगे। अन्य दो सदस्य निदेशक प्रशासन और निदेशक स्वास्थ्य कुमाऊं मंडल होंगे। समिति को 30 मई तक जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य सचिव ने नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मु...