रामनगर, अगस्त 26 -- रामनगर। अग्रवाल सभा रामनगर की प्रबंध समिति के चुनाव अग्रवाल सभा भवन में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए। मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक काशीपुर महापौर दीपक बाली व मुख्य चुनाव अधिकारी अंशुल जिंदल ने कहा कि 14 साल बाद प्रबंध समिति के सदस्य पद पर हुए चुनाव में 30 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से 15 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। प्रत्येक मतदान कक्ष में डिजिटल कैमरा व बड़ी डिजिटल स्क्रीन पर मतदान प्रक्रिया व मतगणना प्रक्रिया का प्रसारण किया गया। विजयी प्रत्याशियों में सर्वाधिक मतों से शलभ मित्तल ने जीत दर्ज की। शलभ मित्तल 1269, अमित गोयल 1252, ईशान अग्रवाल 1242, आशीष मित्तल 1109, ऋषि अग्रवाल 1060, अतुल अग्रवाल 1025, अर्पित अग्रवाल 1014, राजेंद्र कुमार अग्रवाल 982, लव अग्रवाल 970, अभिषेक अग्रवाल 967, अंकुर अग्रवाल 963, विकास अग्रव...