अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। रामनगरी के श्रद्वालुओं के लिए रोडवेज की 120 मेला स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। कार्तिक पूर्णिमा मेला और परिक्रमा के मद्देनजर अयोध्या भारी संख्या में श्रद्वालुओं का आवागमन होता है। इसलिए श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम अयोध्या परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो की बसों का आवंटन किया गया है। अयोध्या का प्रसिद्व कार्तिक पूर्णिमा मेला 30 अक्तूबर से पांच नवम्बर तक रहेगा। जिसमें अधिकांश श्रद्वालु बस्ती, बहराइच, गोण्डा व अम्बेडकरनगर से शामिल होते हैं। श्रद्वालुओं का आवागमन 29 अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। इसलिए गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, बचसतरी रोडवेज की बसें श्रद्वालुओं के लिए 28 अक्तूबर से अस्थाई बस स्टेशन से चलाई जाएगी। श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या डिपो की 25 बसें गोण्डा, सुल्तानुपर डिपो की 10 बसें बल...