पटना, जुलाई 18 -- दीघा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-2 के रामनगरी सेक्टर 4 और शक्तिपुरम कॉलोनी में तकरीबन 1.48 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों और नाला का शुक्रवार को स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने शिलान्यास किया। नेहरू नगर में मोहल्ला बैठक में विधायक ने नागरिक संवाद के जरिये लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया। विधायक ने बताया कि सेक्टर-4 में भोला सिंह के मकान से पाटलिपुत्र स्टेशन तक की सड़क की लागत 76.71 लाख रुपए है, जबकि शक्तिपुरम कॉलोनी में श्रवण कुमार के घर से अमित कुमार के घर तक सड़क और नाला निर्माण की लागत 71.54 लाख रुपए है। दोनों सड़कें मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से बनने जा रही हैं। डॉ. चौरसिया ने कहा कि स्थानीय लोग अरसे से इनकी मांग कर रहे थे। सड़क खराब होने व जलजमाव से उन्हें काफी कठिनाइ...