अयोध्या, दिसम्बर 26 -- अयोध्या, संवाददाता। रामनगरी में शनिवार को प्रदेश के सभी 17 नगर निगम के महापौर का जमावड़ा होगा। दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे सभी महापौर अयोध्या का भ्रमण कर दर्शन-पूजन करेंगे। यहां आने वाले महापौरों के स्वागत को लेकर नगर निगम ने व्यापक इंतजाम किए हैं। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, अपर नगर डॉ. नागेंद्र नाथ एवं अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्था संबंधित तैयारी का जायजा लिया। महापौर सम्मेलन में नगरीय विकास के साथ स्वच्छ नगर बनाने के लिए नवाचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। महापौर सम्मेलन के लिए पार्षदों की 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि 27 दिसंबर को सभी महापौर शाम चार बजे पंचशील होटल पहुंचेगे। जिसके बाद सरयू घाट...