अयोध्या, मई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। रामनगरी के यात्री और पर्यटक बसों के लिए लिए अच्छी खबर है। अब नगर निगम क्षेत्र के पांच किमी के दायरे में निजी निवेश से यात्री एवं टूरिस्ट बसों के लिए बस अड्डा/ बस पार्किंग की स्थापना होगी। परिवहन विभाग ने बस अड्डा/बस पार्क की स्थापना के लिए सुल्तानपुर रोड, साकेत पेट्रोल पम्प, बूथ नंबर- चार एवं मोहबरा चौराहे के समीपवर्ती स्थान के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। निजी बस अड्डा निर्माण होने से यात्रियों को खान-पान की सुविधा मिलेगी और शहर में जाम की समस्या से भी राहत मिल सकेगी। बसों से पार्किंग का निर्धारित शुल्क स्वामी द्वारा वसूला जाएगा। रामनगरी अयोध्या के लिए प्रदेश सरकार ने स्थापना एवं विनियमन नीति-2025 को मंजूरी दी है। इस नीति के तहत अयोध्या में निजी बस अड्डा और टूरिस्ट बस पार्क स्थापित किए जाएंगे। रा...