नई दिल्ली, जून 13 -- उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कोरोना ने दस्तक दी है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में कोरोना के मरीज मिले हैं। 12 जून को हुई जांच के बाद चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक साथ चार मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश मिल्कीपुर, तारुन बाजार, जिला महिला अस्पताल कालोनी स्थाई पता अम्बेडकरनगर व रामजन्मभूमि परिसर निवासी रुद्रपुर देवरिया के रहने वाले कोविड पॉजिटिव मिले हैं। एक साथ कोविड के चार मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने व मास्क तथा सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना ने पकड़ी रफ्त...