नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- रामनगरी अयोध्या का बहुप्रतीक्षित कार्तिक परिक्रमा व पूर्णिमा स्नान मेला मध्यरात्रि के बाद 14 कोसी परिक्रमा के साथ शुरू हो गया। पंचांग के अनुसार नवमी तिथि 29/30 अक्तूबर को भोर में 4.51 बजे शुरू होकर 30 अक्तूबर 30/31 अक्तूबर को भोर में 4.41 मिनट तक रहेगी। ऐसी स्थिति में यह परिक्रमा गुरुवार को पूरे दिन चलेगी। 14 कोसी अर्थात करीब 50 किमी की परिधि में चलने वाली इस परिक्रमा में करीब 8 से 10 घंटे का समय लगता है। यही कारण है कि अधिकांश परिक्रमार्थी रात में मुहूर्त से पहले परिक्रमा की शुरुआत कर देते हैं और नवमी के मुहूर्त में उनकी परिक्रमा पूरी हो जाती है। वहीं वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हनुमत संस्कृत महाविद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य हरफूल शास्त्री बताते हैं कि शास्त्रों में अलग-अलग परिक्रमा का विधान है। मंदिरो...