पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- पूरनपुर, संवाददाता। धनाराघाट पर लगने वाले रामनगरिया मेला को लेकर ब्रहृामचारी महराज ने अपने साथियों के साथ एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने वहां होने वाली अव्यवस्थाओं को बताकर ठीक कराने की मांग की है। एसडीएम ने उनको आश्वासन दिया है। प्रत्येक वर्ष प्रसिद्ध रामनगरिया मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला लगभग एक माह तक चलता है, जिसमें दूर-दराज के क्षेत्रों से साधु-संत, महात्मा और श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बुनियादी सुविधाओं का बेहतर होना अत्यंत आवश्यक माना जाता है। इसी को लेकर ब्रह्मचारी महाराज बड़े हनुमान मंदिर चीनी मिल राष्ट्रीय बजरंग दल एवं गौ रक्षा दल से जुड़े पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह से मिला। सभी ने रामनगरिया मेले की ...