पीलीभीत, सितम्बर 7 -- गजरौला कला क्षेत्र के गांव रामनगरिया में बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से गुजर रहा है। कंजाहरैया से रामनगरिया होते हुए पटपरा, अजीतपुर, जमुनिया और खाग सराय तक जाने वाली सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है। धान और गन्ने की फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कंजाहरैया से खाग सराय तक करीब सात किलोमीटर सड़क और पुल का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से हुआ था। पर पुल का निर्माण और मरम्मत का कार्य नहीं किया गया। नतीजतन अब पुल क्षतिग्रस्त होकर खतरे का सबब बना हुआ है। पुल पर रेलिंग न होने के कारण राहगीरों और बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...