रामनगर, फरवरी 16 -- रामनगर, संवाददाता हमलावर बाघ को पकड़ने और लोगों की सुरक्षा की मांग को लेकर सांवल्दे में धरना प्रदर्शन करने वाले करीब 55 लोगों पर कॉर्बेट प्रशासन ने केस दर्ज कराया है। रविवार को लोगों ने इसकी निंदा करते हुए वन चौकी के पास धरना देकर पार्क प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा, कॉर्बेट प्रशासन जंगली जानवरों ने सुरक्षा करने के बजाय लोगों की आवाज दबाने में लगा हैं। रविवार को सांवल्दे समेत कई गांवों की महिलाएं और पुरुष वन चौकी के पास धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि रात होते ही बाघ आबादी क्षेत्र में आ रहा है और उनके पालतू मवेशियों को मार रहा है। कहा, इससे पहले बाघ एक दैनिक श्रमिक व बीट वॉचर पर हमला कर चुका है। उन्होंने बाघ के आतंक से निजात दिलाने व लोगों की सुरक्षा की मांग की थी। जो नहीं मानीं गई तो प्रदर्शन किया, पर कॉर्बेट प्रशास...