रामनगर, जुलाई 15 -- रामनगर। प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका रामनगर की टीम ने मंगलवार को गैस गोदाम, ऊंट पड़ाव व मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गैस गोदाम रोड पर नो पार्किंग जोन में खड़े करीब 22 वाहनों का चालान कर 5300 रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा अस्थायी अतिक्रमण भी हटाया गया। इस मौके पर पालिका ईओ आलोक उनियाल, प्रभारी सफाई निरीक्षक लल्ला मियां, एसआई सुरभि राणा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...